चाहे जितना कीचड़ फेंको, कमल नहीं खिलने वालाः आदित्य ठाकरे


नागपुर. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मुंबई की वर्ली सीट से विधायक आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा। बुधवार को विधानसभा में उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि सत्ता की लालच में लोग कैसे मित्रों को नजरअंदाज कर देते हैं।' उन्होंने यह भी कहा, 'चाहे कितना भी कीचड़ फैलाया जाए लेकिन कमल को कहीं भी खिलने नहीं दिया जाएगा। कीचड़ होगा तो ही कमल खिलेगा। मैं उनसे (भाजपा) से कहना चाहता हूं कि अब उनका कीचड़ फेंकने का समय खत्म हो गया। अब उनकी मंशा पूरी नहीं होने वाली है।'


उद्धव के भोज में शामिल हुए फडणवीस :


इस बीच, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस बुधवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए रात्रिभोज में शामिल हुए। ठाकरे ने राज्य के सभी विधायकों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दशकों में यह संभवतः पहली बार है जब मुख्यमंत्री ने इस तरह का रात्रिभोज दिया हो।