महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रयत्नरत सोशल राईट्स फाऊंडेशन संस्था


प्रतिनिधि - रेल्वे स्टेशन जैसे प्रवासियों की भीड़ की जगह महिलाओं की सुरक्षा और यात्रा करना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसी भीड़ की जगह महिला वर्ग का पैसे के पाकेट, पर्स, कीमती जवाहरात चोरी करना, छीनना ऐसी घटना बढ़ती जा रही है। ऐसी घटना रोकने या कम करने हेतु, सोशल राईट्स फाऊंडेशन यह संस्था रेल्वे स्टेशनों पर कर्तव्य निभाती है। इस उपक्रम हेतु यह संस्था मुख्य रेल्वे स्टेशन पर महिला __रेल डिब्बे के द्वार पर उपस्थित रहकर डिब्बों में प्रवेश करने के लिए महिलाओं को मार्गदर्शन करती है। इसी मुहिम हेतु मीरा रोड और भाईंदर के रेल्वे प्लेटफॉर्म पर सोशल राईट्स महिला अध्यक्ष श्रेया जाधव इनके मार्गदर्शन पर महिला कार्यकर्ताओं ने लगातार एक माह रेल डिब्बे में महिला वर्ग लाईन में प्रवेश करती है। इसी कारण वृद्ध और सशक्त महिला का आपस में टकराव और किसी प्रकार का नुकसान न होते हुए आसानी से रेल डिब्बों में सीट पर बैठ सकते है। ऐसी सुव्यवस्था हम सभी रेल्वे स्टेशन पर करने की कोशिश करेंगे, ऐसी जानकारी सोशल राईट्स महिला अध्यक्ष श्रेया जाधव इन्होंने हमारे वृत्तपत्र प्रतिनिधि को दी है।