उनत भारत बनाने के लिये सुशिक्षित बेरोजगार लोकाभिमुख अभियान का लाभ लेकर नौकर न बनते नवउद्योजक बनेःडॉ. विजय भटकर


अकोला : - संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अमरावती में गाडगे महाराज स्मृति दिन बड़े उत्साह से मनाया गया । इस पावन पर्व पर महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी , पद्मभूषण डॉ विजय भटकर , प्रसिद्ध उद्योगपती किसनभाऊ राठोड ऑटोटेक सेंटर लिमिटेड, मुंबई के (CMD), सत्यशोधक सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश भाऊ राठोड आदि मान्यवर उपस्थित थे । सत्यशोधक सेवा समिती भारत के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश भाऊ राठोड ने भारतीय संशोधक शास्त्रज्ञ तथा सत्यशोधक सेवा समिति के प्रेरणास्थान तथा मार्गदर्शक ज्ञानयोगी डॉ. विजय भाटकर साहेब राष्ट्रीय अध्यक्ष - उन्नत भारत अभियान , भारत सरकार नई दिल्ली,तथा कुलगुरू नालंदा विद्यापीठ, बिहार को उन्नत भारत अभियान संदर्भ में निवेदन दिया । इस निवेदन में अंकित है कि , उन्नत भारत अभियान अंतर्गत प्रचार प्रसार करने के लिए बड़ी संख्या में युवा , सुशिक्षित बेरोजगार नवयुवक नवयुवतीयो के योगदान से भारत देश को उन्नत भारत बनाना है । देश के शहरी और ग्रामीण भाग के सुशिक्षित युवाओं को नवउद्योजक बना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से कुछ मिनिट की मुलाखत देकर योग्य मार्गदर्शन करने के लिए डॉ विजय भटकर से समय मांगा गया। डॉ. विजयजी भटकर ने संस्थापक अध्यक्ष अविनाश राठोड से चर्चा कर आटोटेक लिमिटेड सेंटर के (सीएमडी) किसनभाऊ राठोड इनके मार्गदर्शन में संपूर्ण भारत देश के नवयुवक सुशिक्षित बेरोजगारों को व्यवसाय करने के लिए कम दाम पर फ्रेंचायसी देने का अनुरोध किया । जिसे किसनभाऊ राठोड ने सहमति दी । उनके इस सामाजिक, आर्थकदृष्टया सक्षम बन देश की प्रगति कार्य को ज्ञानयोगी डॉ. विजयजी भटकर ने शुभकामनाये दी । किसनभाऊ राठोड ने डॉ. विजय भटकर को संस्था के माध्यम से नियोजन की रूपरेषा की जानकारी दी । नवयुवको को उद्योजक बनाने की मुहिम के तहत ग्रामीण और शहरी भाग के नवयुवकों को कई व्यवसाय उदा. टी कॉफी स्टॉल, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, मोटार गाडी गॅरेज दुरुस्ती, रिटेल शॉपी , रियल इस्टेट उद्योग संबंधित छोटे-छोटे व्यवसाय , विविध प्रकार के लघु मध्यम स्वरूप के व्यवसाय का ट्रेनिंग स्किल इंडिया कार्यक्रमांतर्गत डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर संशोधन ,प्रशिक्षण संस्था बार्टी पुणे और ऑटोटेक सेंटर लिमिटेड ,मुंबई , तथा सत्यशोधक सेवा समिती भारत इनके संयुक्त विद्यमाने निशुल्क निवासी कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था मार्फत दिया जाना है ।पद्मवीभूषण ज्ञानयोगी डॉ. विजयजी भटकर साहेब ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि , भारत देश को उन्नत भारत बनाने के लिये सुशिक्षित बेरोजगारों को लोकाभिमुख अभियान का लाभ लेकर नोकर न बनते नवउद्योजक तथा व्यावसायिक बन भारत सरकार का उद्देश्य यशस्वी करने का आवाहन किया । कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री सौ. वसुधाताई देशमुख का सत्यशोधक सेवा समिती ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अविनाश राठोड संस्थापक अध्यक्ष सत्यशोधक सेवा समिती भारत ने किया , सौ उषाताई अविनाश राठोड, इंजि.रमेश पवार,महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव सत्यशोधक सेवा समिती आदी मान्यवर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे