मुंबई, महाराष्ट्र में करीब दो महीने पहले शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने खुलासा किया है कि 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद भी उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बीजेपी को रोकने के लिए मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिससे कांग्रेस ने तत्काल इनकार कर दिया था। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में चव्हाण ने यह रहस्योद्घाटन किया हैमुख्यमंत्री रहे चव्हाण ने दावा करते हुए कहा, '2014 के बाद हमने पांच साल फडणवीस की सरकार देखी। इस दौरान जनतंत्र खत्म करने की कोशिश हुईकांग्रेस और एनसीपी के करीब 40 सांसदों और विधायकों को तोड़ा गया। लोगों को ब्लैकमेल करके और पदों का लालच देकर तोड़ा गया।' उन्होंने आरोप लगाया, 'बीजेपी एक पार्टी का शासन चाहती है और विपक्ष को खत्म करना चाहती है। फड़णवीस सरकार में भ्रष्टाचार भी बहुत हुआअगर ये लोग पांच साल और सरकार में रहते तो जनतंत्र की नहीं बचता।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'इन हालात में हमने अपनी भूमिका बदली और वैकल्पिक सरकार का विचार किया।' क्या यह सरकार पांच साल चलेगी तो चव्हाण ने कहा, 'साझा सरकार के बारे में कोई 100 फीसदी गारंटी नहीं ले सकता है, लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की और जिस तरह से शिवसेना को धोखा दिया, हम उस मुद्दे पर साथ आए। मुझे लगता है कि जब तक ये मुद्दा है तब तक कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन रोजमर्रा में कठिनाई आती है, क्योंकि अतीत की कुछ बातें रही हैं और बीजेपी कुछ पुरानी बातों को सामने लाने में लगी हुई है।'
2014 में भी शिवसेना चाहती थी कांग्रेस का साथः पृथ्वीराज चव्हाण