आश्रय सामाजिक सांस्कृतिक, शैक्षणिक ट्रस्ट की ओर से मुफ्त शारीरिक चेकअप और शल्य चिकित्सा शिबिर संपन्न


भाईंदर (प्रतिनिधि) आश्रय ट्रस्ट और जय भोलेनाथ चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त शारीरिक चेकअप और मुफ्त शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार 10 जनवरी 2020 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। इस शिबिर में हृदय विकार, मधुमेह, अस्थि विकार, अस्थमा और नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण जैसी अनेक सेवाएं दी गई। इस शिबिर में वसई विनायक अस्पताल, कृष्णा डायलेसीस सेंटर, सिपलो इन अस्पताल के मशहूर चिकित्सकों ने सेवाएं दी। कार्यक्रम में चश्मा वितरण, संस्कार सेवा संस्था की संस्थापक पिंकी पाटील की तरफ से किया गया। आश्रय ट्रस्ट के संस्थापक श्री दिपक मोरेश्वर नाईक की तरफ से मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा मुफ्त में की गई। और कान की मशीन का भी वितरण किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन मिरा भाईंदर वाहतूक विभाग ठाणे ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री अनिल पवार के करकमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम में मुंबई तरंग अखबार के संपादक श्री दिलीप एन. पटेल जी का जन्मदिन इस शिबिर में मनाया गया। इस अवसर पर भाईंदर के (सार्थक ग्राफिक्स) के मालिक श्री शिव पांडेय भी उपस्थित थे। गुजरात से श्री प्रकाश एम. मोल्या और हार्दिक एम. पटेल भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन जय भोलेनाथ चॅरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक श्री रवी सोडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पोलिस बातमी पत्र अखबार के पत्रकार अनिल मेहता, संदीप लोहार, प्रविण सुर्वे ने भी अपनी उपस्थित दर्ज की। आश्रय ट्रस्ट के माध्यम से पूरे महाराष्ट्र में जगह-जगह पर बड़े पैमाने पर चिकित्सा केंद्र उपलब्ध कराये जाते हैं।