बाड़मेर में रिश्वत लेते हुए सिणधरी थाने __ का कांस्टेबल रंगे हाथ पकड़ा गया

बाड़मेर, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सिरोही एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई की ,सिणधरी पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल डालूराम चौधरी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।


बाड़मेर जिले में पिछले दिनों भी जालोर एसीबी टीम ने बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई की गई थी।सिणधरी पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल डालूराम चौधरी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, सिणधरी थाने में दर्ज एक मामले में एफआर लगाने को लेकर एक एएसआई और कांस्टेबल ने 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसमें परिवादी पांच हज़ार पूर्व में और उसके बाद 2 हज़ार रुपए पेटीएम के माध्यम से दे चुका था। शेष पांच हज़ार रुपए परिवादी से आज लिए जाने थे। परिवादी ने सिरोही एसीबी को सिणधरी पुलिस थाने के भ्रष्ट एएसआई और कांस्टेबल डालूराम चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद सिरोही एसीबी एसपी नारायणसिंह राजपुरोहित एवं उनकी टीम में घटनाक्रम का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसके बाद कांस्टेबल डालूराम चौधरी को शहर के स्टेशन रोड़ पर 5 हजार की रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वही एसीबी टीम की भनक लगने पर आरोपी कांस्टेबल ने भागने की कोशिश भी की लेकिन टीम ने उसका पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। स्मरण रहे कि हाईकोर्ट की रोक के बावजूद भी बाड़मेर जिले में पिछले काफी सालों से बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के लिए सिणधरी पुलिस थाने में डालराम चौधरी एक कड़ी के रूप में काम करता था। जिले में दो दर्जन पुलिसकर्मियों का बजरी खनन माफियाओं से सम्बंध भी पुलिस बेड़े की चर्चाओं का बाजार गर्म है। एसीबी टीम की कार्रवाई की सूचना पर बाजार में स्टेशन रोड़ पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी और पुलिसकर्मी मुख्य सड़क पर अपने आप को बचाने की गुहार लगाई लोगों को एसीबी टीम की कार्रवाई का पता चला तो लोगों ने पुलिस का साथ दिया।