जयपुर में जानलेवा कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला, एसएमएस अस्पताल में भर्ती

जयपुर। चीन में फैले नए तरह के जानलेवा कोरोना वायरस कई देशों में तेजी से फैल रहा है। केरल, मुबंई और हैदराबाद के बाद अब राजस्थान में संभवतः कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जयपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसकी एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरीज को एसएमएस अस्पताल के आईसोलेशन आईसीयू में भर्ती किया गया। इस आईसीयू में आम आदमी के साथ-साथ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का भी प्रवेश वर्जीत है। केवल उन्ही को प्रवेश दिया जाता है जो मरीज का उपचार कर रहे होते हैं। मरीज की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। यह टीम मरीज पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए है। प्रारंभिक दवाएं भी शुरू कर दी गई है। मरीज के ब्लड का सैंपल जल्द ही पूणे स्थित लेब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार यह मरीज जयपुर के सांगानेर क्षेत्र का रहने वाला है। वह चीन से एमबीबीएस करके जयपुर में पीजी करने के लिए आया था। पिछले दिनों ही राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को एडवाइजरी जारी कर मेडिकल कॉलेज, जिला व सैटेलाइट अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा था। बता दें कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर 10 से ज्यादा लोगों को लाइसोलेशन वार्डों में भर्ती कराया है। इनमें 7 संदिग्ध केरल में, 2 मुंबई में व 1 हैदराबाद में हैं। राजस्थान में  भर्ती यह पहला संदिग्ध मरीज सामने आया है। कोरोना वायरस के लक्षण नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द और बुखार आदि निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगडना. आदि बुजुर्ग और बच्चों को बनाता है आसानी से शिकार बचने के उपाय किसी बीमार, झुकाम, निमोनिया ग्रसित के संपर्क से बचें। मास्क पहनें और समय-समय पर उसे बदलते रहें अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार ना छुएं। हाथों को बार बार अच्छे से साबुन से धोएं।