मीरा भायंदर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एफआईआर होने के 24 घंटे भीतर आरोपी जेल की सलाखों में


घोड़ बंदर के बघबिल गवां में रहेने वाले निकेश चौधरीअपने दोस्तो विनोद महत्रे के घर 31 नाइट मनाने के लिए अपने दोस्त के घर पर गए हुवे थे रात को 1:30 बजे के करीब अपने घर वापस जाने की लिए उनोन राई गव से अटो रिक्ष किया उसमें बैट गए कुछ दूर जाने के बाद अटो ड्राइवर ने उनकी मोबाइल और सोने का चैन लूट लिया। इनकी कीमत लगभग 50 से 60 हजार रूपए बताई जा रही है। वरदत की खबर पुलिस को मिलते ही मीरा भाईंदर पोलिस हरकत में अगाई सिर्फ 24 गंट के भीतर सिर्फ आधा रिक्शा नंबर के आधार पर पुलिस निरीक्षक संपत पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस डिटेक्शन कर्मचारी संतोष कदम, प्रदीप गवली, संजय आघव ने आरोपी को धर दबोचा