पोस्ट कामगार यूनियन और दिखाई सोशल राईट्स फाऊंडेशन के संयुक्त विद्यमान से मीरा रोड से डहाणू तक की सभी पोस्टमैनों का पोस्ट कामगार यूनियन की ओर से श्रीमान रहाटे साहब के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी पोस्टमैनों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई व खूब मेहनत से क्रिकेट के स्पर्धा को अंजाम दिया। इस कार्यक्रम में सोशल राईट्स फाऊंडेशन के संस्थापक दीपक मोरेश्वर नाईक, क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष नंदू जाधव, विनोद मेढ़े, प्रवीण सुर्वे, रवि लाड व संदीप लोहार, फिरोज खान तथा सीनियर सिटीझन सोशल राईट्स फाऊंडेशन के देवकारे भी शामिल थे। हजारों की संख्या में इस मैदान में टूर्नामेंट का लाभ पालघर, डहाणू, वसई, विरार, मीरा रोड के सभी पोस्टमैनों ने लिया। दीपक मोरेश्वर नाईक ने हर साल की तरह इस साल भी पोस्टमैनों के लिए क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया ताकि पोस्टमैनों का उत्साह बना रहे व उनके अंदर की प्रतिभा उजागर हो। तथा रहाटे साहब ने इस टूर्नामेंट को हर साल आयोजित करने का वादा किया। इस कार्यक्रम में संस्थापक दीपक नाईक जी का सभी कामगार पोस्टमैनों ने हार्दिक स्वागत किया। सोशल राईट्स फाऊंडेशन की ओर से प्रथम पुरस्कार दहाणु रोड पोस्ट ऑफिस, द्वितीय पुरस्कार भाईंदर पूर्व पोस्ट ऑफिस, मैन ऑफ द सीरीज पंकज शिंदे दहाणु रोड, मैन ऑफ दी मैच जयवंत म्हात्रे भाईंदर पूर्व, उत्कृष्ट फलंदास पकंज शिंदे, उत्कृष्ट गेंदबाज जयवंत म्हात्रे, उत्कृष्ट एटीट्यूड पंकज शिंदे आदि
सोशल राईट्स फाऊंडेशन की ओर से मीरा रोड से डहाणू तक के सभी पोस्टमैन की किक्रेट स्पर्धा का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।