ठाणे ग्रामीण पोलिस की ओर से ३१वां रास्ता सुरक्षा अभियान २०२० का पुरस्कार समारोह संपन्न


भाईन्दर, ठाणे ग्रामीण पोलिस दल की ओर से जीसीसी क्लब, हाटकेश उद्योग भवन में दिनांक 11-1-20 से लेकर 17-1-20 के दौरान ठाणे ग्रामीण जिले में महाराष्ट्र राज्य रास्ता सुरक्षा अभियान आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान ठाणे ग्रामीण में कार्यरत अनेक सेवाभावी संस्थाओं ने सहयोग दिया और रोड पर होनेवाले हादसे को कम करने का प्रत्यक्षित अनेक चौराहों पर करके लोगों में जन जागृति करने के कार्यक्रम किये। इस कार्यक्रम के दौरान आश्रय सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक ट्रस्ट को भी ठाणे ग्रामीण पोलिस अधीक्षक डॉ. शिवाजी राव राठौड के हाथों आश्रय ट्रस्ट संस्थापक दिपक मोरेश्वर नाईक और सचिव प्रिती नाईक को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम में अनेक स्कूल के शिक्षक समाजसेवी संस्था के संस्थापक तथा पोलिस इस बड़े पैमाने पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पोलिस उप अधीक्षक संजय कुमार पाटील, शशिकांत डॉ. भोंसले, मिरा रोड उप अधीक्षक शांताराम वळवी, वशिष्ठ पोलिस निरीक्षक चंद्रकान्त जाधव भाईंदर प., प्रकाश विराजदार (नवघर रोड), हजारे काशीमीरा पुलिस स्टेशन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन ठाणे ग्रामीण वाहतूक विभाग के वशिष्ठ पोलिस निरीक्षक अनिल पवार तथा उनके सहकारी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अनिल पवार को डॉ. शिवाजी राठौड़ ने सम्मानित करके उनके कार्य को और आगे बढ़ाने का हौसला दिया।