यूपी सरकार बलिया में बनाएगी निर्भया महाविद्यालय

बलिया, उत्तर प्रदेश के बलिया के भरौली में आयोजित गड़हा महोत्सव में गीत-संगीत के बीच 14 बेटियों कीडोली विदा हुई। इस समारोह में आएप्रदेश सरकार के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने इस मौके पर बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचार दर्द का बयां करते हुए कहा कि चाहे निर्भया हो, हैदराबाद हो या उन्नाव की घटना हो, सभी अपराधियों का स्थान ऊपर भेजा जाना ही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर प्रदेश सरकार कड़ाई से पेश आ रही है। तिवारी ने कहा कि निर्भया के गांव में महाविद्यालय जल्द शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जी से बात हुई है। शीघ्र ही निर्भया के नाम पर महाविद्यालय स्थापित होगा। इसके लिए सर्वे की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। गड़हवा महोत्सव का सांसद वीरेंद्र सिंह 'मस्त' ने बतौर मुख्य अतिथि दीप जलाकर और फीता काटकर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। यूपी-बिहार के सीमा पर गंगा किनारे आयोजित इस विशाल आयोजन में पूर्वांचल के कई जिलों के साथ-साथ पड़ोसी बक्सर, भोजपुर जिले से भी बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। भोजपुरी लोक संस्कृति और परम्परा के संवर्द्धन की बातों के बीच लोगों ने गीत-संगीत का खूब आनंद लिया।


उधर , 14 बेटियों की बारात आ रही थी तो वहीं भव्य मंच से नन्ही गायिका अनन्या प्रकाश ने पारंपरिक गीत से बारात का स्वागत किया।