2000 रु के नोट पर एक सरकारी बैंक का बड़ा कदम, जरूरी है जानना

नयी दिल्ली। 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपये का नया नोट लाया गया था। मगर जब से 2000 रुपये का नोट सर्कुलेशन में आया है तब से कई बार इसके बंद होने को लेकर अफवाहें उड़ चुकी हैं। सरकार को संसद तक में सफाई देनी पड़ी कि सरकार का 2000 रुपये के नोट बंद करने का कोई इरादा नहीं है। अब 2000 रुपये को लेकर एक और बड़ी खबर आयी है। यह खबर देश के एक सरकारी बैंक से जुड़ी है, जिसने 2000 रुपये के नोट लेकर बड़ा कदम उठाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के एक सरकारी बैंक के सीनियर मैनेजमेंट ने बैंक के कर्मचारियों से कहा है कि वे लोगों को बैंक से पैसे निकालते समय 2000 रुपये के नोट न दें। साथ ही बैंक के एटीएम में भी 2000 रुपये के नोट न डालें जायें। बल्कि 100, 200 और 500 रुपये के नोट डालें जायें। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने ग्राहकों को 2000 रुपये के नोट न देने का फैसला लिया है, जिसमें एटीएम में 2000 रुपये का नोट भी न डालना शामिल है। मगर बैंक ग्राहकों से 2000 रुपये के नोट लेना जारी रखेगा। इसलिए बैंक ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। निर्देश जारी करने के बाद बैंक के आला अधिकारियों ने ब्रांच मैनेजरों को फोन करके कंफर्म भी किया कि ये फैसला लिया गया है। उन्हें एटीएम में भी 100 200 और 500 रुपये डालने का निर्देश दिया गया


                              क्या है कारण


हालांकि बैंक के सीनियर मैनेजमेंट की तरफ से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया कि ये कदम किसलिए उठाया गया है। इससे पहले आरबीआई ने एक आरटीआई के जवाब में कहा था कि 2000 रुपये के नोटों की छपाई अक्टूबर 2019 में रोक दी गयी है। हालांकि उस समय आरबीआई ने भी 2000 रुपये नोटों की छपाई रोकना का कारण नहीं बताया था।