जय भोलेनाथ चॅरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजीत किया महाशिवरात्र उत्सव


मिरा भाईंदर में हिंदु हदय सम्राट श्रीमान बाळासाहेब ठाकरे उद्यान के सामने जय भोलेनाथ चॅरीटेबल ट्रस्ट द्वारा हर साल भोलेनाथ मदीर में भक्तोंके लिये महाशिवरात्री का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी बडे धुमधामसे इस कार्य क्रम को मनाया गया सुबह ५ बजे से अगले दिन सुबह तक इस कार्यक्रम को मनाया जाता है भक्तगणोंकी लंबी कतार भोलेनाथ का दर्शन करने के लिये लगती है। इस कार्यक्रम में प्रसाद के रुप में साबुदाने के वडे तथा थंडाई का आयोजन किया जाता है सभी मिरा भाईंदर में पक्ष के लोकप्रतिनिधी , पदाधिकारी तथा आमदार खासदार व नगरसेवक इस मंदीर में दर्शन करने आते है। जल्दी ही इस मंदीर का भव्य निर्माण किया जायेगा ऐसा इस मंदिर के संस्थापक रवी खोडा जी ने हमारे संवादाता से कहा।