अब नहीं चलेगी रिक्शा वालों की मनमानी

मुंबई. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सेंट्रल रेलवे ने जो (एलटीटी) पर प्रीपेड ऑटो सुविधा शुरू की है। शनिवार को सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रॉबिन कॉलिया और वडाला आरटीओ के पुरुषोत्तम निकम के बीच इस बाबत करार हुआ। महाराष्ट्र के परिवहन और संसदीय मंत्री अनिल परब ने इसका उद्घाटन किया। परिवहन मंत्री परब ने कहा कि राज्य में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। यहां हर दिन आने-जाने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ होगा। प्रीपेड ऑटो के तहत दो किमी यात्रा के लिए 36 रुपए किराया देना होगा। इसके बाद 48 किमी का 768 रुपए किराया होगा। इसके लिए ऐप भी बनाया जा रहा है। कुछ ही दिनों में लोग ऐप के माध्यम से ऑटो बुक कर सकेंगे। सोमवार से यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू हो जाएगी। हर दिन 70 हजार यात्रियों की आवाजाही गौरतलब है कि एलटीटी से रोजाना 70 हजार से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। लोकल स्टेशन से दूर होने के चलते लोगों को यहां आने-जाने में परेशानी होती है। यात्रियों को शिकायत रहती थी कि ऑटो चालक मनमानी किराया वसूलते हैं। ऑटो चालकों को भी होगा फायदा महाराष्ट्र रिक्शा चालक सेना के महासचिव राजेंद्र देसाई ने कहा कि कुछ लोग यात्रियों को लूटते हैं, यह बात सही है। लेकिन, ज्यादातर लोग ईमानदार हैं। हम नई सुविधा का स्वागत करते हैं। इससे एलटीटी आने-जाने वाले सुवि यात्रियों को राहत मिलेगी। ऑटो रिक्शा चालकों को भी इसका लाभ मिलेगा। एलटीटी से महानगर के उन सभी इलाकों के लिए प्रीपेड ऑटो लिया जा सकता है, जहां रिक्शा चलाने की अनुमति