अमेठी जिलाधिकारी व उप जिला अधिकारी अमेठी के सीयूजी नंबर पर अपने आपको मुरादाबाद का कमिश्नर बताते हुए फोन किया करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ने एक मामले में अधिकारियों को फोन करके कार्यवाही करने को कहा था। संदेह होने पर प्रशासन द्वारा उसके मोबाइल नंबर की जानकारी कराई गई। जिसमें उसका नंबर कमिश्नर मुरादाबाद का नहीं पाया गया। अमेठी एसडीएम के फौजदारी अहलमद द्वारा गौरीगंज थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई। जिस पर अमेठी पुलिस ने प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू किया। जांच में अपने आपको मुरादाबाद कमिश्नर बताने वाले युवक की पहचान नवीन कुमार सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी ग्राम बहुचरा जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जिले के लोगों से कहा है कि किसी प्रकार के फर्जी नाम या पद नाम का सहारा लेते हुए किसी अधिकारी या कर्मचारी को फोन करना और भ्रामक सूचना फैलाना कानूनन अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
अमेठी में कमिश्नर बनकर फोन करने वाला युवक गिरफ्तार