अंधेरी साईंवाड़ी में पिछले पांच वर्षों से सीनियर सिटीजन सोशल राईट्स की ओर से जेष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हैं तथा विविध क्षेत्रों में कार्यरत अनेक मान्यवरों को आमंत्रित कराके इस कार्यक्रम में मागदर्शन शिविर लगाते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय उपसचिव संतोष चौधर की ओर से किया जाता है। यह कार्यक्रम हर महीने के पहले रविवार को किया जाता है। इसमें स्थानिक पुलिस स्टेशन के अधिकारी अपनी उपस्थिति देते हैं और जेष्ठ नागरिकों का उपयोगी मार्गदर्शन करते हैं। हर महीने जेष्ठ नागरिकों का जन्मदिन मनाया जाता है।
पुलिस अधिकारियों के हाथों से उन्हें तोहफा देकर शाल पहनाकर सम्मानित किया जाता है। इस संस्था के संस्थापक दिपक मोरेश्वर नाईक के मार्गदर्शन में पूरे महाराष्ट्र में इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम सफल करने में अंधेरी विभाग कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुकाबाई चौधर और संस्था के अन्य पदाधिकारी पंढरीनाथ खडागळे (निवृत्त पोअधिकारी), वासुदेव पाष्टेहरिश्चंद्र रेवाळे, किसन शेवाळे, राजाराम चव्हाणदिलीप प्रभु, काशीराम मांडवकर, शशिकांत बंडहरिश राठौड, महादेव पारदळेदिपक महाडिक तथा खास तौर से संतोष चौधर इनका महत्वपूर्ण योगदान हमेशा होता है।