मीरा-भाईंदर पूर्व के नवघर रोड इलाके में सचिन तेंडुलकर मैदान में रोज दारु, चरस गांजा का अड्डा बना हुआ है, यहाँ पर पंद्रह साल से पचास साल तक के सभी लोग रोज शाम को सात बजे के बाद खुले आम दारू पीकर बॉटल वहीं पर तोड़कर चले जाते है। यहाँ पर रोज सुबह शाम बच्चे क्रिकेट की पॅक्टिस करते हैं इसमें सोशल लाईफ फाउंडेशन के क्रीडा समिती अध्यक्ष नंदू जाधव तथा आस पास में रहने वाले नागरिकों ने मनपा और पुलिस को तक्रार करने के बावजूद भी वहाँ पर किसी को पकड़ा नहीं गया। वहां के स्थानिक लोगों तथा उनके बच्चों के खेलने का मैदान नशा करने वालों का अड्डा बन चुका है
अपना शहर स्वच्छ सुंदर मीरा-भाईंदर . लोकार्पण किया हुआ मैदान नशेबाज गुंडो के हाथ : सोशल राइट्स फौंडेशन