बेंगलूरु, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार ने यहां रविवार को कहा कि इस मामले को लेकर मीडिया में उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने से वे यह स्पष्टिकरण दे रहें है। हाल में फ्रीडम पार्क में विवादास्पद नारे लगानेवाली युवती अमूल्या के मन में क्या था इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। साथ में किसी कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर दमन नीति का भी समर्थन नहीं किया जा सकता है।
उन्होनें कहा कि देश के हर नागरीक को देश के संविधान ने ही वैचारिक अभिव्यक्ति का स्वातंत्र दिया है।साथ में विरोध प्रदर्शन गणतंत्र का अभिन्न हिस्सा होने के कारण विरोध प्रदर्शन आयोजित करनेवालों को डराने धमकाने के प्रयास भी खंडनीय हैउन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा के नेता कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहें है। देश के सैकड़ों शहरों में सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर को लेकर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहें है। ऐसे में भाजपा को प्रदर्शनकारियों की आशंकाएं दूर करने का प्रयास करना चाहिए लेकिन भाजपा के नेता किसी तानाशाह की तरह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले दर्ज करने की बाते कर रहें है।भाजपा नेताओं के ऐसे आसने दनाशाल तथा गैरजिम्मेदाराना बरताव के कारण से ही देश में स्थित बद से बदतर हो रही है। अमेरीका के अध्यक्ष डोवाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा कि इससे पहले अमेरीका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पर आयोजित कार्यक्रम में 'अबकि बार ट्रंप सरकार जैसा विवादास्पद नारा लगाया था।हमारे देश के प्रधानमंत्री को अमरिका में किसकी सरकार बननी चाहिए इसकी चिंता करने की आवश्यकता ही नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी का यह विवादास्पद नारा अमरीका के अंदरुनी मामलों में सीधा हस्तक्षेप था। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 5 मार्च को जब मुख्यमंत्री बीएस यडियूरप्पा वर्ष 2020-21 के बजट में जब कैसिनो सेंटर का जिक्र करेंगे तब कांग्रेस इस मामले को लेकर राज्य सरकार को जवाबतलब करेगी।