घरेलू-विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में रही तेजी

नई दिल्ली, बजट के बाद इस सप्ताह शेयर बाजार में जबर्दस्त रिकवरी आई, जिसके कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। पिछले सप्ताह को संसद में आम बजट 2020-21 पेश होने के तत्काल बाद बाजार की प्रतिक्रिया निराशाजनक रही, जिसके कारण शनिवार को विशेष सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई, लेकिन घरेलू और विदेशी कारकों से इस सप्ताह लगातार चार सत्रों की तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक में तकरीबन तीन फीसदी की जोरदार साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में 418.36 अंकों की तेजी बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 418.36 अंकों यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 41,141.85 पर बंद हुए। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदीसूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 136.25 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 12,098.35 पर ठहरा। बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 442.70 अंकों यानी 2.86 फीसदी की तेजी के साथ 15,904.71 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप सूचकांक 172.37 अंकों यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 14,840.33 पर बंद हुआ।