नई दिल्ली. निर्भया दुष्कर्म एवं हत्याकांड के दोषियों को अभी तक फांसी नहीं हो पाई है। यहां पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा नए डेथ वारंट के लिए दायर की याचिका खारिज हुई तो निर्भया की मां की प्रतिक्रिया आई। निर्भया की माँ आशा देवी ने वीडियो जारी कहा, 'इंडिया में रेप होंगे, लेकिन मुजरिमों को सजा नहीं मिलेगी।' आशा कोर्ट द्वारा की गई 'अगर कानून दोषियों को जीने की इजाजत देता है तो उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप होगा' टिप्पणी पर बोलीं कि मुझे ऐसा लग रहा है कि, बलात्कारी ऐसे ही बचते रहेंगे। रेप होंगे, लेकिन उन्हें सजा नहीं मिलेगी।' बता दें कि, रविवार को ही निर्भया मामले में दिल्ली सरकार की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर कर दोषियों के खिलाफ नए डेथ वारंट जारी करने की मांग की गई थी, ताकि निर्भया के गुनहगारों को जल्दी फांसी मिल सके। वहीं, पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने से इनकार कर दियाकोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिका खारिज करते हुए कहा कि 'अगर कानून दोषियों को जीने की इजाजत देता है तो उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप होगा।' वहीं, इस मामले में अब एक दोषी पवन के पास ही विकल्प बचा है। चारों दोषी तिहाड़ जेल में बंद हैं। तीन जने फांसी के खिलाफ क्यूरेटिव पिटीशन से लेकर दया याचिका तक के अधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं और उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। अब सिर्फ पवन गुप्ता के पास क्यूरेटिव पिटीशन का विकल्प बचा हैइसी आधार पर कानून का हवाला देते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने वाली मांग खारिज कर दी। वीडियो में आप निर्भया की मां का बयान सुन सकते हैं।
इंडिया में रेप होंगे, लेकिन मुजरिमों को सजा नहीं मिलेगी': निर्भया की मां बोली