कश्मीर पर सरकार का विरोध करने वाली ब्रिटिश सांसद को भारत में नहीं मिली एंट्री


नई दिल्ली. भारतीय अधिकारियों ने सोमवार को एक ब्रिटिश सांसद को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद प्रवेश करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राहम्स जो कश्मीर पर केंद्रित एक संसदीय समूह की अध्यक्षता कर रही हैं, उनका वैध भारतीय वीजा खारिज हो गया जिसके चलते उनको कस्टम की तरफ से मंजरी नहीं मिल सकी. अब्राहम्स की सहयोगी हरप्रीत उपल ने ये न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को जानकारी दी. वहीं गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक ब्रिटिश सांसद के ई वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी इसलिए उन्हें वापस भेजा गया. जब वह सोमवार सुबह भारत आईं तो उन्हें कागजात पूरा न होने की वजह से भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटेन भेज दिया था. नहीं मिली थी प्रवेश की अनुमति अब्राहम्स और उपल सोमवार सुबह 9 बजे एमिरेट्स की फ्लाइट से दुबई से एयरपोर्ट पहुंचे थे. उपल ने कहा कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने अब्राहम्स के प्रवेश से इनकार करने और उसके वीजा को रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया. उपल ने न्यूज़ एजेंसी एपी से वीज़ा की एक कॉपी भी शेयर की, जिसपर वैधता की तारीख अक्टूबर 2020 थी. अब्राहम्स 2011 से संसद की सदस्य हैं और वह दो दिन के लिए भारत के निजी दौरे पर आ रही थीं.


'मेरे साथ अपराधी जैसा बर्ताव किया गया' उन्होंने एक बयान में कहा 'मैंने यह स्थापित करने का प्रयास किया कि वीज़ा को निरस्त क्यों किया गया है और क्या मुझे 'वीज़ा ऑन अराइवल' मिल सकता है, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने आगे कहा यहां तक कि जो व्यक्ति वहां इंचार्ज था उसे भी इसकी जानकारी नहीं थी और जो भी कुछ हुआ उसने उसके लिए माफी मांगी. ऐसे में अगर भारत सरकार का हृदय परिवर्तन नहीं होता तो मैं अब वापस भेजे जाने का इंतजार कर रही हं.