मीडिया बदसलुकी पर पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन

संवाददाता/मुबंई, नागपाड़ा में CA के विरोध प्रदर्शन की खबर एवं फ़ोटो कवर करने गये, 2 फ़ोटो पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों ने धक्का मुक्की कर उनका कैमरा छीन लिया था,उन्हें खबर संकलन करने से रोक दिया । इस घटना का वीडियो शोशयल मीडिया में वायरल होने के बाद मुंबई भर में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया। दहिसर में मुंबई उपनगर के पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर उक्त घटना का विरोध करते हुए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। इस संबंध में पत्रकारों ने दहिसर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम एम मुजावर से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे शिवशंकर तिवारी, गोविंद ठाकुर,जटाशंकर सिंह, सुनील भाटिया, नवीन पांडे, विनय दुबे, सत्यप्रकाश सोनी,विभांशु त्रिपाठी,राम कुमार गुप्ता,अर्जुन मलिक,अजीज शेख,संतोष पारीक, रमजान खान, विनोद श्रीवास्तव,राजेश पाल, नारायण जोशी,हरीश भट्ट,भरत सोनी,जयेश गोहिल