नरेंद्र मेहता ने राजनीति से लिया सन्यास


मीरा भाईंदर, पूर्व विधायक स्थानीय भाजपा के मुखिया नरेंद्र मेहता ने भावुक होते हुए माफी मांगते हुए राजनीति से सन्यास लेने का वीडियो जारी किया है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मेरे रवैये के कारण भाजपा को नुकसान हो रहा था।में में सच्चा कार्यकर्ता हु इस लिए भाजपा के सभी पदों से इस्तेफ़ा दे रहा हु में कोई अन्य पार्टी भी जॉइन नही करूंगा। उन्होंने आगे कहा यह मेरा राजनीतिक जीवन यही तक था।11 वर्ष से भाजपा से जुड़ा हुआ था।उन्होंने कहा कि मेरे कारण भाजपा को शर्मिंदा न होना पड़े और कुछ कारण है जिस के लिए में अपने पद से इस्तेफ़ा दे रहा हु उन्होंने कहा कि में सभी से माफी मांगता हूं कहते इस्तेफ़ा दे रहा हु किसी के दबाव या पार्टी के दबाव में इस्तेफ़ा नही दे रहा हु। कहते हुए एक मिंट 51 सेकंड का वीडियो जारी किया है।