मुंबई, कोंकण बोर्ड ऑफ महाराष्ट्र हाउसिंग एंड रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने पालघर पुलिस के लिए विरार बोलिंज में 186 घरों की लॉटरी निकालने की घोषणा की हैदरअसल चार महीने पहले राजनीतिक अस्थिरता के कारण लॉटरी रद्द कर दी गई थी। जबकि म्हाडा बोर्ड को अभी तक कोई सुझाव नहीं मिला तो वहीं पालघर पुलिस अपने घरों की प्रतीक्षा कर रही है। साथ ही पुलिस अब इस सवाल पर परेशान कर रही है कि लॉटरी का दावा करने के लिए घर में प्रवेश करने को लेकर आखिर कब तक इंतजार करना होगाअभी हाल ही में महाविकास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि म्हाडा की प्रत्येक योजना के घरों में पुलिस की हिस्सेदारी होगी। तत्कालीन युति सरकार के दौरान 27 नवंबर को कोंकण बोर्ड ने पालघर पुलिस के लिए 186 घरों की चाभी देने के कार्यक्रम की घोषणा की थी। हालांकि राज्य में राजनीतिक स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक कारणों के चलते लॉटरी स्थगित करने के लिए म्हाडा प्रशासन से अनुरोध किया था। अब जब राज्य में नई सरकार को दो महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन यह समझा जा रहा है कि लॉटरी को लेकर म्हाडा कार्यालय में कोई खास चर्चा नहीं हो रही हैम्हाडा प्रशासन ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुलिस के हित में पुलिस को प्राथमिकता देते हुए एक नई योजना लागू की है। योजना के अंतर्गत 2022 तक म्हाडा की ओर से घरों की कीमत कम की जाएगी, ताकि सभी का अपने घर का सपना पूरा किया जा सके। साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की इस ढंग से लागू करने का निर्णय लिया है।