पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर जीप! बाल-बाल बचे यात्री


पुणे, पुणे एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। एयर इंडिया के एक विमान के टेकऑफ के दौरान रनवे पर एक व्यक्ति जीप लेकर आ गया। इस दौरान विमान से जीप टकराए इससे पहले ही पायलट ने उड़ान भर दी, जिससे बड़ा दुर्घटना नहीं हुई और सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गए। जल्दी टेकऑफ करने से विमान का फ्यूसलेज (नीचला हिस्सा)थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गयाहालांकि रनवे पर कौन जीप लेकर गया, यह सारी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। विमान के नीचले हिस्से में निशान के आधार पर जांच की गई, जिसमें यह सारी बातें सामने आई है। अधिकारी अभी ज्यादा विवरण देने से मना कर रहे हैं। पुणे एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गयाएअर इंडिया के एक विमान के टेकऑफ के दौरान रनवे पर एक व्यक्ति जीप लेकर आ गया। इस दौरान उसे बचाने के लिए पायलट ने जल्दी टेकऑफ का फैसला किया, जिसमें विमान का फ्यूसलेज (निचला हिस्सा) थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया