हुब्बल्ली, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिध्दरामय्या ने कहा कि हमारी सरकार में एक भा चक हमारी सरकार में एक भी चेक बाउंस नहीं हुआ था। यह बेहद दरिद्र सरकार है। हमारी सरकार के कार्यकाल में धन था। अब नहीं है कहने का मतलब क्या है। दावणगेरे के हरिहर तालुक राजनहल्ली श्रीक्षेत्र में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जात्रा महोत्सव में भाग लेने पहुंचे सिध्दरामय्या ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर खूब बरसे। आर्थिक मंदी का सामना कर रही राज्य सरकार डिग्री के विद्यार्थियों को दिए जा रहे लैपटॉप वितरण को रोकने पर विचार कर रही है। इस पर प्राताक्रया व्यक्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिध्दरामय्या ने कहा कि किसी भी कारण विद्यार्थियों को दिए जा रहे लैपटॉप वितरण को बंद नहीं करना चाहिए। सरकार को गरीब बच्चों चिंता है तो लैपटॉप देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आला कमान शीघ्र फैसला लेगा। बीसी पाटील पर बरसते हुए सिध्दरामय्या ने कहा कि बीसी पाटील ने क्या पढ़ाई की है किस को पता है। उन्हें कानून के बारे में जानकारी ही नहीं है।
राज्य सरकार पर बरसे सिध्दरामय्या