हुब्बल्ली, मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए पीएलडी, डीसीसी बैंक तथा सहकारिता संघों में स्थित किसानों के ऋण पर से ब्याज तथा सुस्ती ब्याज माफ किया जाएगा। शहर के हवाई अड्डे पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए येडियूरप्पा ने कहा कि कई वर्षों से किसान दबाव में हैं, जिससे ब्याज तथा सुस्ती ब्याज का भुगतान नहीं कर पाने की स्थिति में हैं। किसानों की मदद की दिशा में ब्याज माफ किया जाएगा। इससे सरकार को 400 करोड़ रुपए का आर्थिक भार पड़ेगा। मार्च के अंततक ऋण भुगतान करने वाले किसानों को छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है। 5 मार्च को राज्य बजट पेश करने की तैयारी अरम्भ हुई है। किसान स्नेही बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए मंत्रियों के विभाग बांटने के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। सोमवार को विभागों को बांट कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। महादयी मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है। राज्य के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) को पुनर याचिका सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। महादयी समस्या का समाधान किया जाएगा। राज्य बजट में महादयी योजना के लिए राशि आरक्षित की जाएगी। किसी भी नए जिले के गठन का प्रस्ताव सरकार के सामने नहीं है। हुब्बल्ली आगमन पर मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की ओर से सलामी दी गई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री, लोकनिर्माण एवं समाज कल्याण मंत्री गोविंद कारजोल, गृह मंत्री बसवराज बोम्माई, वृहद एवं मध्यम उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री जगदीश शेट्टर, मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार मोहन लिंबिकाई, विधायक शंकर पाटील मुनेनकोप्प, सीएम निंबण्णवर, जिलाधिकारी दीपा चोळन, पुलिस आयुक्त आर दिलीप, जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीसी सतीश, उपविभागीय अधिकारी मुहम्मद जुबेर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।