चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में अपनी पहली रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
पीएम ने कहा- सीलमपुर हो या जामिया, या फिर शाहीन बाग में CAA विरोधी प्रदर्शन संयोग नहीं, एक प्रयोग
पीएम मोदी का केजरीवाल सरकार पर हमला, वह नहीं चाहती कि दिल्ली में गरीबों को भी घर मिले
नई दिल्ली, चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। कड़कड़डूमा रैली में पीएम ने दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों को गिनाते हए शाहीन बाग के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने सीलमपुर, जामिया और फिर शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की साजिश बताते हुए कहा कि दिल्ली को इस अराजकता में नहीं छोड़ा जा सकता, नहीं तो कल फिर किसी और सड़क को बंद किया जाएगा। पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने और बिहार की बसों को दिल्ली में नहीं घुसने देने को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने ने बजट की बड़ी घोषणाओं का जिक्र करते हुए दिल्ली वालों को इसके फायदे शाहीन बाग पर क्या बोले पीएम? दिल्ली चुनाव में वोटिंग से पांच दिन पहले प्रचार में उतरते हुए पीएम ने कहा, 'सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से सीएए को लेकर प्रदर्शन हुए। क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है, जी नहीं ये संयोग नहीं ये एक प्रयोग है। इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने के इरादे रखता है। यदि सिर्फ यह सिर्फ एक " कानून का विरोध होता तो सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद खत्म हो जाता। लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राजनीति ' का खेल खेल रहे हैं। अब सारी बातें उजागर हो रही हैं। संविधान और तिरंगे को सामने रखकर ज्ञान बांटा जा रहा है और असली खेल से ध्यान हटाया जा रहा है। अदालतों की भावना यही रही है ' कि विरोध प्रदर्शनों से सामान्य लोगों को दिक्कत ना हो, देश की संपत्ति का नाश ना हो। प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट्स ने नाराजगी जताई है, लेकिन यह अदालतों की बात नहीं मानते और बात करते हैं संविधान की। 'साजिश करने वालों की ताकत बढ़ी तो कल कोई और रास्ता बंद होगा' मोदी ने कहा, 'इस वजह से कितनी दिक्कत हो रही है। दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले लोगों को। दिल्ली की जनता देख रही है, वह चुप है और वोटबैंक की इस राजनीति को देखकर • दिल्ली का नागरिक गुस्से में भी है। इस मानसिकता को यहीं रोकना जरूरी है। साजिश रचने वालों की ताकत बढ़ी तो कल फिर कल किसी और सड़क को बंद किया जाएगा, किसी और गली को " रोका जाएगा। हम दिल्ली को इस अराजकता में छोड़ सकते हैं। ' इसको रोकने का काम सिर्फ दिल्ली के लोग कर सकते हैं। बीजेपी को दिया गया हर वोट यह कर सकता है।' सर्जिकल स्ट्राइक पर भी केजरीवाल को घेरा.
पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केजरीवाल की ओर से सबूत मांगे जाने का जिक्र करते हुए कहा, 'यही वे लोग हैं जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी तब देश की सेना पर शक किया गया। ये शक कर रहे थे कि हमारी सेना ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा भी है कि नहीं? ये लोग सेना का अपमान करें क्या ऐसी दिल्ली , दिल्ली के लोगों ने चाही थी क्या?'
'बटला हाउस और टुकड़े-टुकड़े गैंग'
पीएम ने कहा, 'पहले दिल्ली में आए दिन आतंकी हमले की वजह से बम धामकों में लोग मारे जाते थे। सुरक्षाबलों और दिल्ली के लोगों की सतर्कता से ये हमले रुक गए हैं। लेकिन याद करिए जब इन्हीं हमलों के गुनहगारों को दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस में मार गिराया गया तो इसे फर्जी एनकाउंटर कहा गया। इन्हीं लोगों ने . । इस एनकाउंटर पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। यही वे लोग हैं जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों को आज तक बचा रहे हैं। क्या दिल्ली के लोग इसे भूल सकते हैं। इसके पीछे वजह क्या थी, वोट बैंक की राजनीति, तुष्टिकरण की राजनीति।'
बीजेपी की सरकार बनी तो तेज होगा विकास
पीएम ने दावा किया कि 11 फरवरी के बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की गई, आयुष्मान भारत को लागू नहीं किया गया क्योंकि केजरीवाल सरकार नहीं - चाहती कि गरीबों को घर मिले, उन्हें मुफ्त इलाज मिले। आर्टिकल 370 के खात्मे और अयोध्या विवाद के हल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काम आजादी के ठीक बाद होना चाहिए, उन्हें आज उनकी सरकार कर रही है। "