दहिसर, दहिसर (प.) में पिछले बीस साल से रहनेवाले समाजसेवक जतिन किशोर भुता को पिछले 2 जनवरी से अलग-अलग नं. से धमकी आ रही है जिसमें पैसे की मांग की जा रही है अगर पैसे नहीं दिया तो तुमको उठवा लेंगे। फोन करनेवाले इसम अपना बदला हुआ नाम रहमान कुरैशी और अनवर खत्री का उपयोग करते हैं। ऐसा श्रीमान जतिन किशोर भूता ने हमें फोन पर जानकारी दी।
सोशल वर्कर श्रीमान जतिन के. भुता को फिरौती के लिए मिली धमकी