चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के १०० से ज्यादा देशों में अपना पांव फैला चुका है। हिंदुस्थान में इससे संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं। रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। हिंदुस्थान में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या ३ हो गई, जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार देश में यह महामारी अभी दूसरे स्टेज में है और इसे रोकने के लिए सरकार ने ठोस कारगर कदम नहीं उठाए तो स्थिति बिगड़ सकती है। फिलहाल कांग्रेस के नेता और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कोरोना जिन देशों में ज्यादा कोहराम मचा रहा है, उनमें एक बड़ी समानता है, वो सभी ४० डिग्री लेटीट्यूड (अक्षांश) पर स्थित है। इसके बाद लोगों में ४० डिग्री अक्षांश पर स्थित देशों के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है।
बता दें कि जांच करने पर ये सही साबित हुआ कि कोरोना की सबसे ज्यादा मार इसी अक्षांश के कुछ देशों पर ही पड़ी है। इनमें कुछ देश ऐसे भी हैं, जो ४० डिग्री लेटीट्यूट पर तो नहीं हैं लेकिन इसके आसपास जरूर हैं। ४० डिग्री का मतलब ये है कि आमतौर पर वो देश जो दुनिया के नक्शे पर मध्य रेखा से कुछ नीचे हैं। गौरतलब हो कि ४० डिग्री लेटीट्यूड पर दुनियाभर के ४० से ज्यादा देश हैं।