साईवाडी में जेष्ठ नागरिकों का आश्रय ट्रस्ट की ओर से भव्यदिव्य सन्मान कार्यक्रम संपन्न



अधरी साईवाडी में आश्रय ट्रस्ट संलग्न सीनियर सिटीजन सोशल राईट्स फाउंडेशन के संस्थापक दिपक मोरेश्वर नाईक के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय उपसचिव संतोष चौधर ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जेष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्शायी। सीनियर सिटीजन सोशल राईट्स फाउंडेशन अंधेरी कमेटी की अध्यक्ष तुकाबाई चौधर ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व करके जेष्ठ नागरिकों का सन्मान कराके उनका जन्मदिन मनाया साथ ही सभी आये हये जेष्ठ नागरिकों को अल्पोहार दिया। हर महीने इस तरह से सन्मान किया जाता है। प्रमुख उपस्थिति जसपाल सिंग रागी के हाथों सन्मान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंढरीनाथ खंडागळे, निवृत्त पोलिस अधिकारी सल्लागार अनंत दाभोळकर, किसन शेवाळे, काशीराम माडवकर, महादेव पारदळेशशीकांत बड, राजाराम चौहाण तथा दिलीप प्रभू का बड़ा योगदान रहा।