__नई मुंबई के ऐरोली, ठाणे-बेलापुर मार्ग स्थित माइंड स्पेस नामक आईटी कंपनी के भीतर काम करनेवाले एक व्यक्ति को कोरोना होने की खबर से कंपनी में भय व्याप्त है। हालांकि पीड़ित व्यक्ति को मुंबई के कस्तुरबा अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू है। पीड़ित व्यक्ति कल्याण का रहनेवाला बताया जाता है। उक्त खबर को लेकर माइंड स्पेस के व्यवस्थापन ने एनसीडीसी के मार्गदर्शन में पूरी कंपनी को खाली करा दिया तथा सभी कामगारों को अपने घर से ही काम करने की सलाह दी गई। तत्पश्चात मनपा के स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजदगी में कंपनी के भीतर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर सभी को कोरोना से सावधानी बरतने एवं बचने की हिदायत दी। नई मुंबई मनपा के आयुक्त अण्णा साहेब मिसाल ने बताया कि नागरिकों को कोरोना से घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इससे बचने की जरूरत पर अधिक ध्यान देना है। कोरोना ग्रस्त को एन-९५ का मास्क लगाना अति आवश्यक बताया जाता है। इसके साथ ही भीड़-भाड़वाली जगहों पर जाने से बचने की हिदायत दी है।
आईटी कंपनियों में कोरोना का भय!