आश्रय ट्रस्ट की ओर से जागतिक महिला दिन के पर्व पर बोरीवली में महिला आरोग्य शिविर संपन्न


8 मार्च 2020 के जागतिक महिला दिन के पर्व पर आश्रय ट्रस्ट के संस्थापक दिपक मोरेश्वर नाईक इनके सहयोग से बोरीवली परिसर के कॉसमस हाईस्कूल गॅलरी, सावरपाडा, नॅन्सी कॉलोनी यहां महिलाओं के लिए मुफ्त आरोग्य शिविर और शल्य चिकित्सा का आयोजन राजू माने मित्र मंडल के संस्थापक राजू माने ने आयोजित किया था। इस शिविर में महिलाओं की रक्त जाँच की 28 तरह की चिकित्सा, आँख का चेकअप और 100 रूपये में चश्मा का वितरण हुआ। इसी तरह अस्थमा, कैंसर का चेकअप आदि की चिकित्सा की गई। इस आरोग्य शिविर में मेघा चाफेकर इनका काफी सहयोग रहा, प्रसिद्धि प्रमुख अक्षय राणे इन्होंने बोरीवली परिसर में काफी जागरूकता दिखाई। इसी कारण आरोग्य शिविर की महिलाओं को इससे काफी जानकारी मिली। मंडल अध्यक्ष विनोद जुजुम, सचिव गणेश बरसाळे, खजिनदार भूषण वरसाळे और राजू माने मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने इस शिविर में अपना सहयोग दिया। इस शिविर में 500 महिलाओं ने चेकअप का लाभ लिया, 5 महिलाओं को मोतियाबिंद शल्यक्रिया सोमवार के दिन होगा।


इस शिविर में स्पेक्ट्रम लैब, संस्कार सेवा संस्था और अपेक्स हॉस्पीटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में बोरीवली के आमदार और विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर उपस्थित थे। उनके कर कमलों द्वारा आश्रय ट्रस्ट और महिला समाजसेविका का सत्कार हुआ, ठाणे ग्रामीण वाहतूक विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पवार इनका भी इस शिविर में सहयोग था। आश्रय ट्रस्ट के सचिव प्रीति नाईक, विनोद मेढे, प्राजक्ता नाईक, रविंद्र लाड, प्रवीण सुर्वे और अनिल मेहता आदि की उपस्थिति थी।