हजारों करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट किए गए यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को अपनी आलीशान जीवनशैली के जाना जाता था। लंदन में अकूत संपत्ति जमा करने वाले राणा कपूर ने भारत में भी बेतहाशा संपत्ति बना रखी है। राणा कपूर के परिवार ने मुंबई में मुकेश अंबानी के घर ऐंटीलिया के बगल में 128 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था। आइए जानते हैं कि कैसा है यह बंगला और आर इसकी खासियत...
भारत के 10 सबसे महंगे घरों में शामिल है राणा घर
यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के परिवार ने वर्ष 2018 में 128 करोड़ रुपये का लागत स एक आवासीय जमीन को खरीदा था। इस जमीन पर राणा के परिवार ने अपने सपनों का महल खड़ा किया है। बिजनस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक यह भारत के 10 सबसे महंगे घरों में से एक है। यह बंगला । मुंबई पॉश इलाके टोनी एल्टामाउंट मालिकाना हक पहले सिटी ग्रुप के पास था।
'ऐंटीलिया' से सटा है राणा __ कपूर का बंगला
राणा कपूर का यह बंगला मुकेश अंबानी के बंगले 'ऐटीलिया' के बगल में है। 44 अरब रुपये की कीमत वाले ऐंटीलिया के बगल में होने से राणा का यह महल चर्चा में कम आता है लेकिन सुविधाओं के मामलों में लाजवाब है। बताया जा रहा है कि खुर्शीदाबाद बिल्डिंग में बने 6 अपार्टमेंट में यह बंगला बनाया गया हैइस इलाके में भारत के सबसे अमीर बिजनसमैन रहते हैंराणा के इसी 'महल' के बंगल में चर्चित उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला भी रहते हैं। पत्नी के नाम पर खरीदा था बंगला इस बिल्डिंग को कपूर की पत्नी बिंदू और एक निजी कंपनी के नाम पर सीमा खरीदा गया है। इस बिल्डिंग की है। दस विल्टिंग की खरीद के बाद राणा ने कहा था, 'मेरे परिवार ने (प्रॉपर्टी) को खरीदा है, न कि मैंने।' दिल्ली में जन्मे राणा कपूर ने एक बैंकर के रूप में शुरुआत की और भारत के चौथे सबसे बड़े निजी बैंक यस बैंक की स्थापना कीसाउथ मंबई में करीब एक साल तक चली तलाश के बाद राणा कपर की पत्नी ने यह बंगला खरीदा। इस बिल्डिंग का कल बिल्टअप एरिया बिल्डिंग का कुल बिल्टअप एरिया 14800 वर्ग फट है।
समंदर के सामने भी है राणा का 'महल'
राणा कपूर का एक फ्लैट मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में स्थित समुद्र महल बिल्डिंग में भी है। ठीक समुद्र के सामने बने इसी घर में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। समुद्र महल दरअसल पहले एक विशाल बंगला था। इसका मालिकाना हक ग्वालियर के सिंधिया घराने के पास था और वर्ष 1960 के दशक में उन्होंने इसे बेच दिया था। इस बिल्डिंग में 2 बीएचके टुपलेक्स और ट्रिपलेक्स बने हुए हैं। इसकी कीमत करीब 1.2 लाख रुपये प्रति कीमत करीब 1.2 स्क्वायर फुट है। वर्ष 2016 में यहां पर एक प्रॉपर्टी को 18.5 करोड़ रुपये में बेचा गया था। यहीं पर नीरव मोदी, नंदन नीलेकनी और एनआर नारायण मूर्ति की प्रॉपर्टी है। 3बीएचके फ्लैट का किराया करीब 4 लाख रुपये प्रतिमाह है।
लंदन में भी है राणा की अकत संपत्ति
- राणा कपूर ने लंदन में भी अकूत संपत्ति बना रखी है। ईडी के रडार पर करीब 2 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट्स, 44 महंगी पेंटिंग्स और दर्जनों शेल कंपनियां हैं। इन कंपनियों की मदद से राणा कपूर और परिवार को पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था। ईडी के अधिकारी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि नवंबर 2019 में राणा कपूर ने यस बैंक में अपने पूरे शेयर बेच दिए, जबकि वे बार-बार कहते आ रहे थे कि यस बैंक में कभी भी अपना शेयर नहीं बेचेंगे। वे इसे अपना डायमंड बताते थे।