अफगान राष्ट्रपति ले रहे शपथ तभी जोरदार धमाका

काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उस समय बड़ा धमाका हुआ जब अशरफ गनी लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे। शपथ समारोह से कुछ ही दूरी पर लगातार कई धमाकों और गोलियों की आवाजें सुनाई दी हैं। धमाके की आवाज सुनते ही शपथ समारोह में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। राष्ट्रपति गनी के अंगरक्षकों ने भी उन्हें तुरंत घेर लिया। हालांकि, गनी ने वहां मौजूद लोगों का हौसला बढ़ाते हुए अपना संबोधन जारी रखा।


गनी दूसरी बार बने राष्ट्रपति, शपथ से कुछ दूर हुआ धमाका


राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि हम धमाकों से डरने वाले नहीं हैं। अगर अफगानिस्तान को मेरे बलिदान कीजरूरत है तो मैं खुद का बलिदान देने के लिए तैयार हूं। वहीं धमाकों के बाद अफगानिस्तान की प्रथम महिला और रूला गनी भी अपनी जगह से उठी और हाथ उठाकर लोगों का जोश बढ़ाया।


हम धमाकों से डरने वाले नहीं:अशरफ गनी


इससे पहले अफगानिस्तान में सियासी संकट भी देखने को मिल रहा हैअशरफ गनी के प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भी खुद को राष्ट्रपति घोषित किया है। राष्ट्रपति पद पर दोनों दावेदारों के आमने-सामने आने के बाद तालिबान के साथ वार्ता की योजना के खतरे में पड़ने की आशंका पैदा हो गई है। अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर करीब दो सप्ताह पहले हस्ताक्षर किए गए थे।