पुणे। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में कल पुणे पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आपदा प्रबंधन कानून के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा १६ मामले पुणे और पिंपरी-चिंचवड इलाके में दर्ज किए गए हैं। एक अज्ञात व्यक्ति ने पुणे के डिविजनल कमिश्नर दीपक म्हैसेकर के पास संदेश भेजकर दावा किया कि कोबिड-१९ से संक्रमित एक व्यक्ति शहर के कोरेगांव पार्क इलाके के एक होटल में ठहरा हुआ है। इसकी जानकारी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जांच सूचना गलत निकली तो प्रशासन ने कोरोना का अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज कराया।
अफवाह फैलाने का केस दर्ज