मुंबई : बीएमसी ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बीएमसी ने अब तक 3392 प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की है। मे. सुमेर बिल्डर के 'रे रोड स्थित कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने लैपटॉप, कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सी और सोफे जब्त कर लिए। पिछले दिनों बीएमसी ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हेलिकॉप्टर जब्त किया था। एक सप्ताह के भीतर बीएमसी ने बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 350 करोड़ रुपये वसूले हैं। बीएमसी प्रतिदिन करीब 40 से 50 करोड़ रुपये की वसूली कर रही है। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक प्रापर्टी टैक्स वसूलने के निजी ठेकेदारों की नियुक्ति पर विचार किया जा रहा है। निजी बैंकों की तरह जबरन टैक्स वसूली से बीएमसी की तिजोरी भरने की उम्मीद है। बीएमसी ने वर्ष 2019-20 के लिए 5500 करोड़ रुपए प्रापर्टी टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 2,400 करोड़ रुपये की वसूली नहीं हो सकी है।
बीएमसी ने तेज की प्रॉपर्टी टैक्स वसूली