चैलेंज मिला है!


कोरोना वायरस की वजह से कई इवेंट, अवॉर्ड फंक्शन, इंटरव्यू, शूटिंग शेड्यूल और फिल्म रिलीज कैंसल कर दिए गए हैंडब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने 'सेफ हैंड्स' नाम का एक अवेयरनेस कैंपेन स्टार्ट किया है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके और इसीलिए प्रियंका चोपड़ा को चैलेंज मिला है। दरअसल, डब्ल्यूएचओ ने अवेयरनेस फैलाने के लिए एक कैंपेन चलाया है, जिसका नाम है 'सेफ हैंड्स'। इस चैलेंज में वायरस से बचने के लिए हाथ धोने का एक वीडियो शेयर करना है, जिसमें बताया गया हो कि आखिर हाथ धोने का सही तरीका क्या है? अब डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल ने दुनियाभर के कई सेलेब्स को इसके लिए नॉमिनेट किया है। इसी क्रम में डायरेक्टर जनरल ने दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को भी इसमें टैग किया है। साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर करने के बाद तीन और लोगों को भी इससे जोड़ने के लिए कहा है। डायरेक्टर जनरल ने ट्विटर पर प्रियंका और दीपिका को टैग किया है।