चोरी की फॉर्म्युनर बेचते थे, दो धराए


मुंबई की ओशिवरा पुलिस ने हाल ही में नकली दस्तावेजों के साथ फॉछ्रेनर कार चलानेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब आरोपियों ने एक एजेंट से कार को बेचने के लिए संपर्क किया। जब एजेंट ने दस्तावेजों की पूछताछ आरटीओ से की तो पता चला कि गाड़ी के कागजात नकली थे।


बता दें कि पुलिस ने हाल ही में दो लोगों को मीरा रोड और ठाणे से नकली दस्तावेजों के साथ फॉर्चुनर कार चलाते हुए गिरफ्तार कियाआरोपी गाड़ी को बेचना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने एक एजेंट से इसके लिए संपर्क किया। एजेंट ने जब आरटीओ में इसके दस्तावेज भेजे तो आरटीओ ने दस्तावेजों को नकली बताया। जिसके बाद एजेंट ने मामला ओशिवरा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टोयोटा शोरूम में भी गाड़ी के दस्तावेज और नंबर प्लेट को नकली बताया गया है। पुलिस द्वारा की गई तहकीकात में सामने आया कि इसी नंबर की दूसरी गाड़ी सोलापुर में चल रही है। आरोपियों से की गई पूछताछ में यह सामने आया है कि इस मामले से कुछ अन्य आरोपी भी जुड़े हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसा पहली बार हुआ है या आरोपियों ने इससे पहले भी इसी तरह अन्य कार चोरी की है।