बदलापुर-पश्चिम के भगवती अस्पताल व बदलापुर-अंबरनाथ-कर्जत मार्ग पर बनाए गए डी मार्ट में यदि आग लग जाए तो जान-माल की रक्षा कैसे की जाए? इसके लिए अस्पताल व डी मार्ट के कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण अंबरनाथ बदलापुर के दमकल अधिकारी भगवान सोसोने ने दी। सोनोने ने बताया कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का मकसद ये है कि अस्पताल में मरीज तो डी मार्ट में खाद्य सामग्री के साथ-साथ अन्य सामान भी रहता है। वातानुकूलित यंत्रणा जैसे एसी लगी रहती है। कभी भी शॉर्ट-सर्किट होने से बड़ी हानि हो सकती है। कर्मचारी यदि प्रशिक्षित हैं तो आग लगने पर अग्निशमन विभाग के लोगों के आने से पहले ही वे आग को बुझा सकते हैं। इसके पहले सोनोने ने स्कूल, महाविद्यालय, सोसायटी को प्रशिक्षण दे चुके हैं।
डी मार्ट के कर्मचारियों को अग्निशमन परीक्षण