मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को आश्वासन दिया कि धनगर समुदाय को आरक्षण देने के लिए उनकी सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी और इस मामले को केंद्र के समक्ष भी उठाएगी। मुख्यमंत्री ने विधानपरिषद में कहा, "मेरी सरकार धनगर समुदाय को आरक्षण देने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। हम केंद्र के पास जाएंगे और उनके समक्ष यह मामला उठाएंगे।” इससे पहले कांग्रेस के विधान पार्षद रामहरि रूपनवर द्वारा धनगर को आरक्षण से संबंधित सवाल के जवाब में राज्य के जनजाति विकास मंत्री केसी पडवी ने कहा कि जनजातियों को दिए गए वर्तमान आरक्षण में बिना छेड़छाड़ किए धनगर समुदाय को आरक्षण देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में महाधिवक्ता से सलाह मांगी गई है। वहीं, महाराष्ट्र विधान परिषद में धनगर समुदाय को आरक्षण के मामले पर सोमवार को हंगामा भी हुआ, जिसके बाद सभापति रामराजे नाइक निंबालकर को दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। भाजपा के विधान पार्षदों ने जनजाति विकास मंत्री केसी पडवी से मामले पर ठोस जवाब मांगा जबकि महाराष्ट्र विकास अघाडी के सदस्यों सवाल किया कि पिछले पांच साल सत्ता में रहने के दौरान भाजपा ने धनगर समुदाय के लिए क्या किया। सदन में कांग्रेस के नेता शरद रणपिसे और राकांपा के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने सवाल किया कि भाजपा इस समुदाय के लोगों को शिक्षा और रोजगार में आरक्षण देने में क्यों विफल रही।
धनगर समुदाय को आरक्षण देने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी सरकार : मुख्यमंत्री