दिल्ली में भूलकर भी अफवाह ना फैलाएं, वरना जेल

नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद राजधानी में शांति-व्यवस्था कायम करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा ने 'शांति और सौहार्द समिति' के नाम से एक कमिटी का गठन किया गया। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को इस समिति का प्रमुख बनाया गया है। सोमवार को समिति की पहली बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नफरत फैलाने वाले मैसेज को ट्विटर पर रिट्वीट, व्हाट्सएप पर फारवर्ड या फेसबुक पर शेयर भी करता है तो उस शख्स को 3 साल की सजा हो सकती है। 'नफरत फैलाने वाले मैसेज पर तीन साल की सजा"शांति और सौहार्द समिति' के प्रमुख आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में भाईचारे को तोड़ने की कोशिश करने वालों पर केस दर्ज होगा। इसके साथ ही 3 साल की सजा और जुर्माने का भी प्रावधान होगा। उन्होंने कहा, 'बहुत सारे मामलों में ऐसा देखा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर नफरत फैलाने वाले फर्जी मैसेज भेजे जाते हैं, जिन्हें लोग सच मान लेते हैं और जिसकी वजह से समाज में एक-दूसरे के प्रति नफरत की भावना बढ़ रही है।' सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'जल्द ही हम फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी करेंगे, जिस पर फर्जी और नफरत फैलाने वाले मैसेज को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बैठक के दौरान, यह सुझाव दिया गया कि शिकायतकर्ताओं को 10,000 रुपये पुरस्कृत किया जाना चाहिए।