दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा की निर्मम हत्या के मामले में ताहिर के भाई शाह आलम को लिया हिरासत में


नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की निर्मम हत्या के मामले में गिरफ्तार ताहिर हुसैन पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। दिल्ली पुलिस ने आज ताहिर के भाई शाह आलम को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस को जांच के दौरान शाह आलम के शामिल होने की बात सामने आई थीइसके बाद से ही पुलिस को शाह आलम की तलाश थी। रविवार को ताहिर हुसैन की सहायता करने वाले पिता-पुत्र रियासत अली और लियाकत को भी कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था। उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार रियासत अली को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया और उसके पिता लियाकत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।