भायंदर! मीरा भायंदर महानगरपालिका मुख्यालय में 23 मार्च यशवंतराव चव्हाण जयंति व शहीद दिवस मनाया जाएगा इस अवसर पर यशवंतराव चव्हाण व शहीद भगतसिंग,शहीद राजगुरु, तथा शहीद सुखदेव के चित्र पर पुष्पहार व उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाएगी मनपा में सामान्य प्रशासन के सहायक आयुक्त नरेंद्र पाटिल के अनुसार इस अवसर पर महापौर ज्योत्सना हसनाले,सांसद राजन विचारेविधायक गीता जैन प्रताप सरनाईक, निरंजन डावखरे,रविन्द्र फाटक बालाराम पाटिल, उप महापौर हसमुख गहलोत स्थाई समिति सभापति अशोक तिवारी सभागृह नेता रोहिदास पाटिल विरोधी पक्ष नेता प्रवीण पाटिल सहित प्रभाग समिति सभापतियों नगरसेवकों की उपस्थिति में पुष्पहार अर्पण किया जाएगा
यशवंतराव चव्हाण जयंती व शहीद दिवस का मनपा में आयोजन