जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार अपने वादों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि बजट सरकार की सोच का आईना होता है और सरकार ने सोच समझकर ही अपने बजट को सात संकल्पों पर केंद्रित रखा है।मुख्यमंत्री जिनके पास वित्त विभाग भी है, 2020- 21 के बजट पर बहस का जवाब दे रहे थे। गहलोत ने कहा कि बजट सरकार की सोच का आईना होता है। बजट में जो संकल्प हमने शामिल किए हैं वह सोच समझ के रखे गए हैं। गहलोत ने कहा कि पहली बार जिस तरीके से इस बजट का स्वागत हुआ वैसा मैंने आज तक कभी नहीं देखा क्योंकि मौजूदा आर्थिक हालात में लोगों को उम्मीद ही नहीं थी कि इस तरह से बजट पेश किया जाएगा। गहलोत ने कहा, हम वादों को निभाने में कोई कमी नहीं रखेंगे।' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'सात संकल्पों' पर आधारित वित्त वर्ष 2020-21 का बजट गुरुवार को राज्य विधानसभा में पेश किया था।अपने जवाब में गहलोत ने मिलावट खोरों व मिलावट खोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि हम चाहेंगे कि जिला स्तर पर प्रयोगशालाएं बनें। गहलोत ने हर घर जल योजना में राज्यांश 50 प्रतिशत से घटाने की मांग की और कहा कि गर्मियों को देखते हुए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी और लोगों को पेयजल की दिक्कत नहीं हो इसका प्रयास किया जाएगा। केंद्र से राज्यों के कर के हिस्से व अन्य मद में मिलने वाले पैसे में कमी पर गहलोत ने कहा कि यह तो तथ्य है इसको छिपाने की कोई जरूरत नहीं है। राज्यों की स्थिति खराब हो रही है। दस राज्य रिजर्व बैंक से विशेष निकासी सुविधा ले चुके हैं जिनमें आंध्र प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, उत्तरांखड शामिल हैलेकिन राजस्थान इससे बचा हुआ है। केंद्र सरकार मान रही है कि हम पैसा दे नहीं रहे हैं। गहलोत ने कहा- हमने अभी भी स्थिति को संभाल रखा है जबकि कई राज्यों में तो कर्मचारियों को तनख्वाह देने की लाले पड़ रहे हैं।गहलोत ने अपने जवाब में देश के मौजूदा हालात के लिए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि यह मुल्क किस दिशा में जा रहा है यह हम सबकी चिंता होनी चाहिए। दिल्ली में हालिया हिंसा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा- तीन दिन तक प्रधानमंत्री, गृहमंत्री मौन थे। जैसे ही सोनिया गांधी ने संवाददाता सम्मेलन किया ... दस मिनट में मोदी का ट्वीट आ गया कि शांति बनाए रखो। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के एक कथन व टैगोर की एक कविता के जरिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मानवता राष्ट्रवाद से बड़ी होती है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसा कि वह गांधी और गोडसे दोनों को साथ लेकर चलती है
हम वादों को निभाने में कोई कमी नहीं रखेंगे : गहलोत