हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर होगी कड़ी । कार्रवाई : शाह

नई दिल्ली, होली के बाद लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा हुई, जिसमें सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक सभी ने इस हिंसा व दंगों को सोची समझी साजिश करार देते हुए एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए। लगभग चार घंटे चली इस चर्चा का जवाब देते हुए जहां गृह मंत्री अमित शाह ने दंगे व हिंसा के लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने गृह मंत्री के जवाब के दौरान सदन से वॉकआउट कर दिया। अपने जवाब में शाह ने दंगों में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताते हुए कहा कि बाकायदा एक सुनियोजित साजिश के तहत दिल्ली हिंसा को अंजाम दिया गया। उन्होंने साफ किया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं किसी निर्दोष को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। सदन में चर्चा कीशुरुआत करते हुए कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार चाहती तो समय रहते दंगों पर काबू कर सकती थी। वहीं शाह पर हमला बोलते सवाल उठाया कि जब दिल्ली में दंगे हो रहे थे तो गृह मंत्री कहां थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन दिनों तक पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही जबकि दिल्ली पुलिस देश के सर्वश्रेष्ठ संसाधन संपन्न बलों में शामिल है।