रायगढ़ जिले से क्रिकेट खेलने के लिए दुबई जानेवाले खिलाड़ी जब रविवार सुबह मुंबई लौटकर आए तो उन्हें एयरपोर्ट से बस एवं एंबुलेंस के माध्यम से सीधे पनवेल उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सेपरेशन वॉर्ड से इन सभी खिलाड़ियों के नमूनों को लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इस बीच इन सभी को रिपोर्ट आने तक ग्राम विकास भवन में ही रखा जाएगा। महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन सतर्क है। कोरोना के जो भी मरीज पाए गए हैं उसमें ज्यादातर दुबई से लौटनेवाले लोग शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट हुआ है कि दुबई जानेवाले लोगों के हिंदुस्थान लौटने पर कोरोना संक्रमण फैल रहा है। रायगढ़ जिले के स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने के लिए दुबई गए थे। उनमें से कुछ पनवेल के भी हैं।
खिलाड़ियों का भी हुआ चेकअप