मुंबई, शेयर बाजार पर कोरोना सोमवार को भी कहर बनकर टूटा। दुनियाभर के देशों में वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 2713.41 अंक (7.96%) लुढ़क गया। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी |756.10 अंक (7.60%) लुढ़ककर 9,199.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। 12 मार्च को सेंसेक्स 2,919 अंक लुढ़क गया था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,103.24 का ऊपरी स्तर तथा 33,103.24 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 9,602.20 का उच्च स्तर और 9,165.10 का निम्न स्तर छुआ।
इंडसइंड बैंक हुआ धराशायी
बीएसई पर सभी 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं एनएसई पर 49 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा एक कंपनी के शेयर में लिवाली दर्ज की गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 45 की मजबूती देखीगई। बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 17.50 फीसदी, टाटा स्टील में 11.02 फीसदी, एचडीएफसी में 10.94 फीसदी, एक्सिस बैंक में 10.38 फीसदी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 19.96 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।वहीं, एनएसई पर इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 18.35 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 14.82 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 10.89 फीसदी, टाटा स्टील में 10.70 फीसदी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 10.31 फीसदी की कमजोरी देखी गई।