कोरोना से उत्पन्न हालात का मुकाबला करने के लिए तैयारः येडियुरप्पा


बंगलुरु मुख्यमंत्री बी.एस. येडियूरप्पा ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है और लोगों को इस रोग के संबंध में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने रविवार को बेलगावी के सांब्रा हवाईअड्डे पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संदिग्ध हैं और इन लोगों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए हैं। इस संबंध में राज्य में सभी स्कूल कालेजों में एक सप्ताह के लिए अवकाश घोषित किया गया है तथा विवाह, सगाई, नामकरण सहित तमाम लोगों के एकत्रित होने के कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग तथा मेडिकल शिक्षा विभाग ने कोरोना की रोकथाम के लिए तमाम तैयारियां कर रख हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक छह जनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गृह विभाग महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह कर रही है। प्रदेश के सभी हवाईअड्डों पर विदेशों यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की जा रही है। निजी वाहनों में सवार होकर आने वालों की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में जनता से विभागीय अधिकारियों को अच्छा सहयोग मिल रहा है। कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने से आपात स्थिति उत्पन्न हो गई है और सरकार को जनता का सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं।