कोरोना वायरस पर जिला प्रशासन अलर्ट .डीएम ने किया अस्पतालों का निरीक्षण : दिलीप जैन इंदौर

कोरोना वायरस के संभावित खतरे की रोकथाम के प्रयास लगातार जारी हैं। शासन स्तर से जारी विभिन्न एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने एमआरटीबी अस्पताल, हुकुमचंद अस्पताल, हज हाउस तथा गुरु दत्तात्रेय फॉर्मेसी कॉलेज का निरीक्षण किया।


उन्होंने बताया कि जनता को करोना वायरस से संभावित खतरे की रोकथाम के लिए उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, लार्ज पब्लिक मीटिंग्स एवं गैदरिंग्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। शासन स्तर से इसके लिए विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ये सभी प्रयास कोरोना के संभावित खतरे को रोकने के लिए किए जा रहे हैंजिला कलेक्टर ने आम जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, केवल संबंधित उपायों को गंभीरता पूर्वक अपनाएं। उन्होंने जानकारी दी कि इंदौर में इस संबंध में एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है तथा कोरोना से संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर संबंधित को एमआरटीवी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जा रहा है।